पवन की पालकी पर सवार हो
पुलकित स्नेह का
नैसर्गिक सौंदर्य
निचोड़ देती हूँ अक्सर
बादलों की मुट्ठियों से
तुम तक पहुँचती तो होंगी
ये खुशबूदार बरसातें!
जिक्र तो किया था तुमने भी
रेशमी एहसासों का
उपवन के पहले गुलाब की खुशबू का
बादलों के बीच मुकाम का
बंद मुट्ठी से निकली दुआ का
और फिर ठिठक कर कहा ...जाने वो क्या था
तुम्हारे विचारों के झुरमुट से
उन्नयन करता कड़वापन
इंगित कर देता है
संदेह की दस विमायें
ऐसा तो नहीं
मेरे स्नेह पुष्प चले गए हों
किसी अगत्यात्मक देश
बन कपूर की गोटी
शायद घुल गए हों !
मत रखो आक्रोश
नहीं जंचता क्षोभ तुम पर
बाँट लो स्मृतियाँ
अव्यवस्थित कर दो स्नेहिल शब्द
चटका दो पगे प्रेम का घड़ा
निः संकोच, संभव हो यथा
बुहार दो अवशेष नेह के
इतिवृत्तों को पोंछ दो
इतिवृत्तों को पोंछ दो
खींच दो हाशिये की नदी
गढ़ों प्रेम के नए सोपान
संभवतः
उस प्रणय सरिता में
उस प्रणय सरिता में
स्वायत्त प्रशमन करते
तुम्हारे संदेहात्मक शब्द
तुम्हारे स्नेह पुष्प, वो रेशमी एहसास,
ReplyDeleteवो गुलाब की महक और चंद पलों का साथ.
लगता है जैसे हो गयी हो मुलाकात
किसी स्वर्ग से उतरी अप्सरा से.
क्योंकि तुमसे बतियाना..
जैसे किसी मरुस्थल का एकाएक हरा भरा हो जाना...
जाने वो क्या था..., नहीं, जाने वो कौन था,
जो नहीं कर पाया अनुभव
उस स्नेहिल स्पर्श का,
हो सकता है क़ि
अभिव्यक्त करने में हो कोई झिझक
लेकिन बोलते हैं दिल धडकनों क़ि आवाज़ में
जिन्हें सुन और समझ पाते हैं
सिर्फ वो जिनके तार जुड़े होते हैं
किन्ही पूर्व जन्मों के संबंधों से
या फिर जिन्हें गुंथा गया हो स्वर्ग में
नहीं शोभा देते आक्रोश और क्षोभ जैसे शब्द
आपके अधरों पर
क्योंकि उनसे सिर्फ फूटते हैं प्रेम के बोल
और बहती है स्नेह क़ी सरस्वती
प्रेम और भावनाओं क़ी भागीरथी
इसलिए अभी मत कहो मोक्ष क़ी बात
बाकी पड़ी है सारी रात.
सम्मानित अलका जी , ब्लोगिंग के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनायें... "भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" हिंदी ब्लोगरो में प्रेम, भाईचारा, आपसी सौहार्द, के साथ हिंदी ब्लोगिंग को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है.....यह ब्लॉग विश्व के हर कोने में रहने वाले भारतियों का स्वागत करता है. आपसे अनुरोध है की आप इस "मंच" के "अनुसरणकर्ता" {followers} बनकर योगदान करें. मौजूदा समय में यह मंच लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया है. जिसमे आप भी भाग ले सकते है.
ReplyDeleteआपके शुभ आगमन का हम बेसब्री से इंतजार करेंगे..साथ ही अपने भारतीय साथियों को भी लायें .. धन्यवाद ..........
"भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" www.upkhabar.in/
शुभागमन...
ReplyDeleteहिन्दी ब्लागजगत में आपका स्वागत है । कामना है कि आप इस क्षेत्र में सर्वोच्च बुलन्दियों तक पहुँचें । सफलता की राह में आप हिन्दी के अन्य ब्लाग्स को देखें व अच्छा लगने पर उन्हें फालो भी करें । आपकी अधिक सुविधा के लिये नजरिया ब्लाग की लिंक पर "नये ब्लाग लेखक के लिये उपयोगी सुझाव" भी देखें व चाहें तो उसे फालो भी करें । आपको निश्चित रुप से अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
http://najariya.blogspot.com
शुभागमन...!
ReplyDeleteहिन्दी ब्लाग जगत में आपका स्वागत है, कामना है कि आप इस क्षेत्र में सर्वोच्च बुलन्दियों तक पहुंचें । अपने प्रयासों में सफलता हासिल करने के लिये आप हिन्दी के दूसरे ब्लाग्स भी देखें और अच्छा लगने पर उन्हें फालो भी करें । आप जितने अधिक ब्लाग्स को फालो करेंगे आपके अपने ब्लाग्स पर भी फालोअर्स की संख्या बढती जा सकेगी । प्राथमिक तौर पर मैं आपको 'नजरिया' ब्लाग की लिंक नीचे दे रहा हूँ आप इसके दि. 18-2-2011 को प्रकाशित आलेख "नये ब्लाग लेखकों के लिये उपयोगी सुझाव" का अवलोकन अवश्य करें और इसे फालो भी करें । आपको निश्चित रुप से अच्छे परिणाम मिलेंगे । शुभकामनाओं सहित...
http://najariya.blogspot.com/2011/02/blog-post_18.html
शुभकामनाएँ...
ReplyDeleteमनमोहक ब्लॉग तथा भावों और अहसासों की प्रशंसनीय प्रस्तुति - हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं
ReplyDelete"मुट्ठी भर ईमानदार पत्रकारों की बदौलत सच्चाई को बचते देखा है.." ये शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं
शुक्रिया।
ReplyDeleteइस नए सुंदर से चिट्ठे के साथ हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
ReplyDeleteइस नए सुंदर से चिट्ठे के साथ हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
ReplyDeleteBahut sunder rachna .... Behtreen shabdik alankaran....
ReplyDelete